SSB और CRPF की टीम को मिली बड़ी सफलता। दरअसल एसबी और सीआरपीएफ की टीम नक्सली प्रभावी क्षेत्र में 15 अगस्त को सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जिसके बाद उन्हें गया के बाराचट्टी प्रखंड के नागोवार गांव के पास 10 IED बम बरामद किया।
200 मीटर की दूरी पर लगा था बम
सूचना के मुताबिक SSB और CRPF की टीम ने दस आईईडी बम में से छह केन बम व चार सिलेंडर बम बरामद किया है। बताया जा रहा है कि यह सभी बम 200 मीटर की दूरी पर फिट किया गया था। मौके पर सारे बम को डिफ्यूज कर दिया गया है।
पुलिस फोर्स पर था निशाना
बातचीत के दौरान SSB के अधिकारियों ने बताया कि नक्सली अपना शातिर दिमाग लगा कर जंगलों में बम फिट करते है। क्योंकि वह जानते है कि पुलिस फोर्स फोर्स गश्त के दौरान आराम के लिए घने पेड़ों के छांव तले ही बैठते है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided