RANCHI: राज्य के शहरी झुग्गी झोपड़ी बस्तियों में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए 140 नये अटल मोहल्ला क्लीनिक खोलने की तैयारी है। सरकार से भी इसकी स्वीकृति मिल गई है। 98 अटल मोहल्ला क्लीनिक के लिए स्थान का भी चयन कर लिया गया है।राज्य में पहले से 88 अटल मोहल्ला क्लीनिक स्थापित है, जिनमें से 80 का संचालन हो रहा है। इनका उपयोग सामान्य बीमारियों के स्क्रीनिंग और टीकाकरण के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के जागरूकता कार्यक्रमों के संचालन के लिए भी होगा । इसमें लैब टेस्ट की भी व्यवस्था होगी।
सुबह-शाम होगा संचालन
सभी मोहल्ला क्लीनिक के परिचालन का समय सुबह 8:00 से 12:00 बजे तक निर्धारित है। यदि जिले के सिविल सर्जन आवश्यक समझेंगे तो किसी मोहल्ला क्लीनिक की दैनिक कार्य अवधि को कुछ 4 घंटे निर्धारित कर सकेंगे। शाम में इसके परिचालन का समय 4:00 से 8:00 रात्रि तक होगा। मोहल्ला क्लीनिक में एक चिकित्सक व एक आयुष चिकित्सक मौजूद रहेंगे। इनके अलावा क्लीनिक में एक-एक एएनएम, एलटी के सपोर्ट स्टाफ रहेंगे।
लैब टेस्ट की व्यवस्था
स्वास्थ्य विभाग ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में अटल मोहल्ला क्लीनिक के संचालन और प्रबंधन के लिए 18.04 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। मोहल्ला क्लीनिक में ओपीडी, टीकाकरण, पूर्व प्रसव व प्रसवोत्तर देखभाल, परिवार नियोजन परामर्श और गर्भनिरोध सेवाएं उपलब्ध रहेंगे। यहां पर एनीमिया के साथ बीपी, डायबिटीज के अलावा सामान्य कैंसर की यूनिवर्सल स्क्रीनिंग होगी। टीबी और मलेरिया का पता लगाने के लिए बलगम और ब्लड के सैंपल भी लिए जाएंगे।