DHANBAD : अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत धनबाद रेल मंडल के 15 स्टेशन का कायाकल्प होने जा रहा है। आगामी 6 अगस्त को पीएम नरेंद्र वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूरे देश के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे। धनबाद रेल मंडल में भी उसका प्रसारण होगा। यहां के चुने गए स्टेशनों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें लोकसभा सांसद के साथ राज्यसभा सांसद भी मौजूद रहेंगे। योजना की जानकारी देते हुए डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने बताया कि रेलवे स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकास करने की योजना है। भारतीय विविधता की भव्यता को प्रदर्शित करते हुए इन पुनर्विकसित स्टेशनों पर नई अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
भविष्य को देख योजना तैयार
जिनमें रेलवे स्टेशनों तक सुगम पहुंच की व्यवस्था, बेहतर प्रकाश की व्यवस्था, बेहतर पार्किंग की व्यवस्था आदि शामिल हैं। पर्यावरण अनुकूल भवन बने इसपर भी भी ध्यान दिया जायेगा। धनबाद रेल मंडल में चुने गए 15 स्टेशनों के कायाकल्प में कुल 400 करोड़ से भी अधिक खर्च किए जायेंगे। भविष्य को देखते हुए योजना को बनाया गया है। आने वाले दशकों में जो विकास होने के उनके अनुकूल स्टेशन को परिवर्तित किया जा रहा है।