छठ पूजा समाप्त होते ही प्रवासी बिहारी अब वापस अपने काम पर लौटने लगे हैं। बिहार के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से हर दिन करीब 2 लाख से अधिक लोग वापस जा रहे हैं। आज पटना जंक्शन से 6 नई स्पेशल ट्रेन खुलेगी। हालांकि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता सहित अन्य शहरों में जाने के लिए ट्रेन में टिकट नहीं मिल रहा है।
रेलवे द्वारा पूरे बिहार से करीब 150 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। सबसे अधिक भीड़, पटना रेलवे स्टेशन पर देखने को मिल रही है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ और सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे द्वारा पटना से अलग-अलग शहर के लिए 6 नई स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। आज 11 नवंबर को पटना जंक्शन से 6 नई स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा।
पूर्व मध्य रेलवे के जनसंपर्क पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी संख्या 02251 पटना-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन, गाड़ी संख्या 03124 पटना-कोलकाता स्पेशल ट्रेन, गाड़ी संख्या 03329 पटना-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन, गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद जंक्शन स्पेशल ट्रेन, गाड़ी संख्या 02393 पटना-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन और गाड़ी संख्या 06086 पटना एर्नाकुलम जंक्शन स्पेशल ट्रेन का आज 11 नवंबर को संचालन किया जा रहा है। होगा यह सभी ट्रेनें पटना जंक्शन से खुलेंगी।