1932 Jairam in the mood for agitation again regarding Khatian, preparations for assembly gheraoदरअसल आज राजधानी रांची के मोराबादी स्थित बापू वाटिका मे रांची में 2 अगस्त को झारखंड भाषा खतियान संघर्ष समिति के तत्वाधान में होने वाली विधानसभा घेराव को लेकर आन्दोलन नेतृत्वकर्ता जयराम महतो प्रेस को संबोधित किया। प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया गया की खतियानी स्थानीय और नियोजन नीति को लेकर विगत 6 माह से जो आंदोलन चला रहा है। उसी के तहत हम विधानसभा का घेराव पूर्ण रूप से करेंगे और खतियानी सत्याग्रह दो दिवसीय होगा। झारखंड सरकार हमारे मांगों को अब तक नहीं मान रही है। इसलिए इस सत्याग्रह आंदोलन के माध्यम से हम झारखंड सरकार को इस और ध्यान आकृष्ट कराने की मांग रखेंगे।
मुख्यमंत्री की ध्यान केन्द्रित के लिए चुना विधानसभा
जयराम ने कहा की संविधान में निहित है कि भारत विविधताओं का देश है। और देशवासियों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर तत्पर रहें। इसी नीति के तहत झारखंड सरकार को भी झारखंडी ओ के हक और अधिकार के लिए कार्य करनी चाहिए।झारखंड राज्य में भाषा आंदोलन के बाद खतियान टाइगर के नाम से चर्चा में आए युवा क्रांतिकारी जयराम महतो लगातार झारखण्ड के आदिवासियों के हित के लिए आवाज़ उठाते आये है। यही वजह है की जयराम अब युवाओं के टाइगर बन गये है और युवा द्वारा उन्हें खूब प्यार मिल रहा है। अब जयराम एक बार फिर से विधानसभा का घेराव करेंगे। बता दें की झारखण्ड विधानसभा में अभी मानसून सत्र भी चल रही है ऐसे में झारखण्ड के मुख्यमंत्री समेत तमाम विधायक भी विधान सभा में उप्स्थीय रहेंगे। ऐसे में ये उम्मीद लगायी जा रही है की इस बार शायद उनकी मांग पूरी कर दी जाये ।