IAS संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुणे के टायर कारोबारी देवेंद्र सिंह आनंद और बिुपल बंसल की गिरफ्तारी हुई है। दोनों को बुधवार को पटना में ईडी की विशेष कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने 25 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया। ईडी ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए देवेंद्र सिंह आनंद और बिुपल बंसल को पूछताछ के लिए बुलाया था। लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर IAS संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव को सहयोग करने का आरोप है।
16 जुलाई 2024 को देवेंद्र सिंह आनंद ने पूछताछ के दौरान ईडी को बताया था कि उनकी फर्म मेसर्स आनंद के खाते में 2012 से 2020 बीच गुलाब यादव के लोगों ने 4.59 करोड़ कैश जमा करवाया था। जिसमें से 2.47 करोड़ बिहार के अलग-अलग जगहों से भेजा गया था। गुलाब यादव के कहने पर ही उनके रिश्तेदारों के खाते में 3.08 करोड़ रुपए भेजा गया था। छापेमारी के दौरान देवेंद्र सिंह के यहां बरामद लेजर में भी गुलाब यादव से एक करोड़ मिलने की बात सामने आई थी। ईडी के अनुसार 2012 से 2020 बीच गुलाब यादव ने गिरफ्तार आरोपियों से 8.67 करोड़ का लेन-देन किया था।
ईडी ने इस केस में संजीव हंस, गुलाब यादव समेत 13 नामजद लोगों को आरोपी बनाया है। अब तक मुख्य आरोपी संजीव हंस, गुलाब यादव, पुष्पराज बजाज, शादाब अहमद और प्रवीण चौधरी की गिरफ्तारी हो चुकी है। जिन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ भी हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी पूछताछ के लिए जल्द ही संजीव हंस की पत्नी मोना और गुलाब यादव की पत्नी अंबिका यादव समेत अन्य को नोटिस जारी करेगी। अहम सुराग मिलने पर इनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है।