HAZARIBAGH : बड़कागांव थानान्तर्गत एनटीपीसी कार्यालय के समीप बरवाडीह गांव में चट्टी बरियातू कोल माइन्स में कार्यरत ऋत्विक कम्पनी के प्रोजेक्ट को-आर्डिनेटर शरत बाबू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। इसमें शामिल मो जहीर अंसारी उर्फ टैक्सी, जयमंगल मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं उनके पास से पुलिस को घटना में प्रयुक्त काले रंग का स्पलेंडर एनएक्सजी, घटना में प्रयुक्त ग्रे रंग का स्पलेंडर और स्मार्टफोन बरामद किया गया है। यह जानकारी हजारीबाग के एसपी मनोज रतन चौथे ने दी।
9 मई को हुई थी घटना
09.05.2023 को बड़कागांव थानान्तर्गत एनटीपीसी कार्यालय के समीप बरवाडीह गांव में चट्टी बरियातू कोल माइन्स में कार्यरत ऋत्विक कम्पनी के प्रोजेक्ट को-आर्डिनेटर शरत बाबू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें उनका अंगरक्षक राजेन्द्र प्रसाद महतो गंभीर रूप से घायल हो गया था। कांड का खुलासा और गिरफ्तारी हेतु अमित कुमार सिंह, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बड़कागांव के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया था।
शूटर्स और रेकी करने वालों की पहचान
अनुसंधान करते हुए पूर्व में इस काण्ड के पीछे की साजिश तथा योजना बनाने वालों के संदर्भ में पता लगाया गया। अग्रेतर अनुसंधान करते हुए इस काण्ड में शामिल शूटर्स तथा रेकी करने वाले लोगों की पहचान कर ली गई। हत्याकाण्ड की साजिश अमन साहू और कथित मंयक सिंह के निर्देश पर उसके गैंग के सदस्य चन्दन साहू अपने अन्य साथियों जयमंगल मिश्रा, मो जाहिर अंसारी, अमन साव, फिरोज अंसारी उर्फ छोटका, वारिस असारी उर्फ मूसा, सभी साकिन साकूल थाना पतरातू जिला रामगढ़ के साथ मिलकर रची गई।
अप्रैल में ही कर रहे थे रेकी
टीम के सदस्यों द्वारा अप्रैल माह 2023 में कई बार तथा दिनांक 04 एवं 06 मई को भी घटनास्थल तथा ऋत्विक कम्पनी के कार्यालय व उनके पदाधिकारियों और कर्मियों के आने-जाने की रास्ते की रेकी की जा रही थी। वहीं इस घटना के लिए चन्दन साव द्वारा अपने साथियों के मदद से दो चोरी की बाईक का प्रबंधन करने का प्रयास किया। जाहिर अंसारी उर्फ टैक्सी को अपनी बाईक इस्तेमाल करने हेतु मना लिया। चन्दन साव द्वारा एक नई बाईक का इंतजाम किया गया। घटना के दिन 8 बजे ये सभी साकूल गांव, थाना- पतरातू (रामगढ़) में मिले तथा घटना की योजना को अंतिम रूप दिया।