रामगढ़ विधानसभा उप उपचुनाव के लिए 20 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया किया है। बता दें कि नामांकन 31 जनवरी से शुरू हुई और फरवरी तक नामांकन करने की आखिरी तिथि थी। 20 प्रत्याशियों ने 38 प्रतियों में नामांकन पत्र भरा है। हालांकि बुधवार यानी आज स्कूटनी का काम किया जाएगा। इसके साथ ही 10 फरवरी तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं। बता दें कि इस सीट पर मतदान 27 फरवरी को होगा। रिजल्ट की घोषणा 2 मार्च को की जाएगी।
इन लोगों ने किया नामांकन
रामगढ़ उपचुनाव में फिलहाल 20 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है उनका नाम सहदेव महतो (निर्दलीय) ने दो प्रति, युगन कुमार(नवोदय जनतांत्रिक पार्टी) ने दो प्रति, पांडव कुमार महतो (निर्दलीय) ने दो प्रति, बजरंग महतो (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस) ने दो प्रति, मनोज कुमार बेदिया (निर्दलीय) ने दो प्रति, सुनीता चौधरी (आजसू पार्टी) ने दो प्रति, तुलेश्वर कुमार पासवान (निर्दलीय) ने दो प्रति, महिपाल महतो (निर्दलीय) ने एक प्रति, संतोष कुमार महतो (झारखंड पार्टी) ने एक प्रति, रंजीत महतो (बहुजन मुक्ति पार्टी) ने 3 प्रति, संजय कुमार (निर्दलीय) ने एक प्रति, नितेश कुमार सिन्हा (भारतीय राष्ट्रीय जगसेवा पार्टी) ने दो प्रति, इमाम सफी (निर्दलीय) ने एक प्रति एवं कामदेव महतो (निर्दलीय) ने एक प्रति में कुल 24 नामांकन किया।