IGIMS पटना ने कोलकत्ता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना से सबक लेते हुए अस्पताल परिसर में 200 सीसीटीवी लगाने का प्रस्ताव तैयार किया है। महिला डॉक्टरों को होने वाली परेशानियों का ध्यान रखते हुए उनके लिए एक अलग रेस्ट रूम बनाने का भी प्रस्ताव है। इसके अलावा महिलाओं के लिए अलग वॉशरूम का भी निर्माण किया जाएगा।
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना के बाद नेशनल मेडिकल कमीशन के निर्देश के आलोक में प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में महिला चिकित्साकर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था की खामियां दूर करने का काम शुरू हो गया है। IGIMS में सोमवार को निदेशक डॉ. बिन्दे कुमार, उप निदेशक डॉ. विभूति प्रसन्न सिन्हा, चिकित्साधीक्षक डॉ. मनीष मंडल, डीन डॉ. ओम कुमार ने डॉक्टरों की सुरक्षा और सुविधाओं को बेहतर करने के लिए एक बैठक की।
डॉक्टरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बैठक में पूरे परिसर में 200 सीसीटीवी कैमरे लगवाने का प्रस्ताव तैयार किया गया। इसके अलावा, पीजी छात्र-छात्राओं की मांग को देखते हुए अलग रेस्ट रूम, महिलाकर्मियों के लिए अलग वॉशरूम का निर्माण कराने का प्रस्ताव पारित किया गया। महिला डॉक्टर कर्मियों के रेस्ट रूम में चाय-कॉफी, फ्रिज, माइक्रोओवेन आदि की भी व्यवस्था होगी। 28 अगस्त को होने वाली शासी निकाय की बैठक में इन प्रस्तावों को पेश किया जाएगा। वहां इन पर मुहर लगने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।