पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की वोटिंग पूरी हो गई है वहीं सभी राज्यों में चुनाव को लेकर एक्जिट पोल के नतीजे जारी हुए है। एक्जिट पोल के अनुसार पांच राज्यों में से तीन राज्य मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना में कांग्रेस को आगे बताया गया है वहीं मिजोरम में भी कांग्रेस की बढ़त दिख रही है जबकि राजस्थान में बीजेपी को बढ़त मिलती हुई दिख रही है। इस एक्जिट पोल के नतीजे आने के बाद जदयू नेता बीजेपी पर हमलावर हुए।
मांझी का ऐलान, NDA की सरकार आने पर बिहार में खत्म होगी शराबबंदी
“जनता ने मान लिया है भाजपा की सरकार में अच्छे दिन आने वाले नहीं है”
शुक्रवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने पत्रकारों से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में एनडीए की स्थिति ठीक नहीं है 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की स्थिति और भी बिगड़ने वाली है। देश की जनता ने मान लिया है कि भाजपा की सरकार में अच्छे दिन आने वाले नहीं है इसलिए जनता ने अपना मूड बदल लिया है अब 2024 के चुनाव में इंडिया गठबंधन सरकार बनाने में सफल रहेगी।