पब्लिक अवेयरनेस फॉर हेल्थफुल एप्रोच फॉर (पहल) की ओर से लाडली शरण की 24वीं पुण्यतिथि के अवसर पर निशुल्क बहरापन जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 70 गरीब मरीजों का निशुल्क जांच किया गया। जांच के बाद 18 मरीजों में बहरापन की शिकायत पायी गयी। इन्हें 14 अक्टूबर को 8वीं स्व. डॉ. केके शरण की पुण्यतिथि पर निशुल्क श्रवण यंत्र प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर लाडली शरण एवं स्वर्गीय डॉ. केके शरण द्वारा की गई समाज सेवाओं की चर्चा की गई।
प्रत्येक वर्ष किया जाता है कार्यक्रम का आयोजन
इस अवसर पर डॉ. किरण शरण ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है, जिसकी परिकल्पना स्वर्गीय डॉ. केके शरण ने की थी। इस कार्यक्रम के माध्यम से अब तक 3500 से मरीज लाभान्वित हो चुके हैं। ‘पहल’ के चिकित्सा निदेशक डॉ. दिवाकर तेजस्वी डॉ. दीपिका तेजस्वी, करूणा शरण, निलिमा सिन्हा, नंदिनी शरण, रजनीश शरण, नवीन किशोर शरण सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में ऑडियोलॉजिस्ट सूरज कुमार, किशोर कुमार, मनोज कुमार, सुमन कुमार, नीरज कुमार की भूमिका सराहनीय रही।