बिहार में शराबबंदी है। इसके बावजूद लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। बिहार में लगातार जहरीली शराब पीने से मौत का मामला सामने आया है, इसके बाद भी लोग अवैध शराब का तस्करी के साथ ही सेवन भी कर रहे हैं। ताजा मामला बिहार के सीवान और छपरा से सामने आया है, जहां पर अभी तक 27 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो गई है।
दोनों जिले के 16 गांवों में जहरीली शराब पीने से एक महिला समेत 27 लोगों की मौत हो गई। 49 लोगों की हालत गंभीर है। मृतकों में 23 सीवान और 4 सारण के थे। बताया जा रहा है कि सीवान में 5, सारण में 2 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई। सीवान सदर अस्पताल में 37, जबकि छपरा में 12 भर्ती हैं। सीवान के डीएम ने भगवानपुर हाट के थानेदार और दो चौकीदारों को निलंबित कर दिया है।
हालांकि, प्रशासन ने अभी तक इनकी मौत की वजह नहीं बताई है। मृतकों के परिजन और स्थानीय लोगों के अनुसार जहरीली शराब पीने के बाद सभी लोगों की तबीयत बिगड़ी थी। पुलिस ने अभी तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही जिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है।
बता दें कि सारण में मशरख ब्लॉक के इब्राहिमपुर गांव में ये घटना घटित हुई है। यहां इस्लामुद्दीन अंसारी (32) की बुधवार सुबह मौत हो गई। उसके शव का पोस्टमार्टम किया गया। शमशाद अंसारी, कमलेश राम, गंडामन (पुलिस द्वारा पुष्टि नहीं), गुल मोहम्मद, सुंदर गांव (पुलिस द्वारा पुष्टि नहीं) की मौत हो चुकी है। छपरा में मुश्ताक अंसारी, राजेंद्र साह, धर्मेंद्र साह ये तीनों बीमार है। जिनका इलाज जारी है।
वहीं, सीवान की बात करें तो रमेंद्र कुमार सिंह, कौड़िया वैश्य टोली. बिट्टू कुमार सिंह- कौड़िया वैश्य टोली. लगन मुसहर- कौड़िया वैश्य टोली. प्रदीप कुमार मांझी- कौड़ियां इन लोगों की सीवान में ही मौत हो गई। अब पटना ले जाने के दौरान रामू राय- माघर, सोनू कुमार- लकड़ी नबीगंज, दीपक सोनी- लकड़ी नबीगंज, रंजू देवी- खैरवां, मोहन साह- माघर की मौत हो गई है। वहीं, दो लोग पटना रेफर किए गए हैं। इसमें विवेक कुमार और दिनेश कुमार राम है।
एसपी ने तत्काल प्रभाव से ड्यूटी पर तैनात थानाध्यक्ष भगवानपुर हाट और दो चौकीदार को निलंबित कर दिया है। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी गठित कर सारण जिले के साथ मिलकर संयुक्त छापामारी शुरू कर दी गई है। 9 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है।
डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने कहा कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मृतकों के संबंध में विभिन्न तरह की जानकारी मिल रही है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने जिला कंट्रोल रूम का नंबर 06154-24 2008 जारी कर अपील की है कि यदि किन्हीं के पास घटना अथवा मृत व्यक्तियों के संबंध में कोई ठोस सूचना हो तो तुरंत इस नंबर पर दें।