समस्तीपुर मंडल रेलवे ने कपरपुरा-कांटी पिपरा रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के चलते बड़ा फैसला लिया है। 22 से 29 जनवरी तक चलने वाली 29 पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। साथ ही 6 मेमू, एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेनों का आंशिक समापन किया जाएगा।
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र के अनुसार, 12 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर सीतामढ़ी होकर संचालन किया जाएगा। इनमें प्रमुख रूप से बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस, रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस, भागलपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस शामिल हैं।
27 से 29 जनवरी के बीच चलने वाली ट्रेनों में बदलाव
परिवर्तित मार्ग के अनुसार, अधिकांश ट्रेनें मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलेंगी। विशेष रूप से 27 से 29 जनवरी के बीच चलने वाली ट्रेनों में बदलाव किया गया है। इनमें लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस, कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस और मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस प्रमुख हैं।
यह व्यवस्था रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के पूरा होने तक जारी रहेगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।
दिल्ली से 28 जनवरी को खुलने वाली 15706 दिल्ली कटिहार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज सिक्टा-रक्सौल सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी और हावड़ा से 28 जनवरी को खुलने वाली 13021 हावड़ा रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी रक्सौल के रास्ते चलेगी।