HAZARIBAGH: केरेडारी थाना क्षेत्र के उमारु जंगल में तलाशी सह छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान डमारु जंगल में इकट्ठा हुए टीएसपीसी के सक्रिय सदस्य पुलिस बल को देख कर जंगल में इधर-उधर भागने लगे। जहां पुलिस बल के सहयोग से तीन लोगों को खदेड़कर पकड़ा गया। वहीं तलाशी लेने पर बहादुर गंझू उर्फ नरेश भोक्ता के पास से एक 9MM का लोडेड देशी पिस्टल मैगजीन सहित मिला। उनके निशानदेही पर एक देशी मराठी बंदूक व एक मोबाईल भी बरामद किया गया। जबकि मुकेश तुरी के पास से एक देशी PG कार्बाईन और 5 चक्र जिन्दा गोली, एक मोबाईल समेत एक अपाची बाइक मिला। दिनेश लोहरा के पास से एक देशी PG कार्बाईन और 5 चक्र जिन्दा गोली व एक मोबाईल को बरामद किया। इस संबंध में केरेडारी थाना में मामला दर्ज किया गया है। तीनों के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं, जिसमें पुलिस को उनकी तलाश थी।
पुलिस अधीक्षक को मिली थी सूचना
इससे पहले 3 मई को पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि डमारु के जंगल में टीएसपीसी के एरिया कमाण्डर पहाड़ी जी उर्फ रामेश्वर महतो उर्फ रमेश महतो, दिवाकर गंझू उर्फ प्रतापजी, राजेश गंझू, मनोज मुण्डा एवं संगठन के अन्य सक्रिय सदस्यों के द्वारा एकत्रित होकर योजना बनाई जा रही है। ये लोग केरेडारी, बड़कागाव, बुद्धमु, उरीमारी, खलारी आदि क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देनेवाले हैं। इस सूचना पर हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे द्वारा हजारीबाग जिला बल एवं सीआरपीएफ- 22 बटालियन की डी कम्पनी, टण्डवा के साथ एक संयुक्त टीम का गठन किया गया।
ये हथियार मिले
9MM पिस्टल मैगजीन सहित एक
देशी PG कार्बाईन दो
देशी मराठी बंदूक- एक
9MM पिस्टल का गोली- ग्यारह
315 का गोली 10
अपाची मोटर साईकिल – एक
मोबाईल- तीन