[Team Insider]: बिहार में कोरोना(Corona) के नए मरीजों(Patients) की संख्या 3 हजार पर पहुंच गई है। 21 जनवरी शुक्रवार को 3009 नए संक्रमित मरीज राज्य में मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 1.52 लाख से अधिक कोरोना जांच की गई है। राज्य में संक्रमण दर भी अब घटकर 2 प्रतिशत के नीचे पहुंच गया है। वहीं शुक्रवार को संक्रमण दर 1.97 प्रतिशत पर पहुंच गया है।
मामलों की संख्या लगातार हो रही कम
बिहार में 20 जनवरी, गुरुवार को 3475 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। पिछले दो दिनों में राज्य में नए मरीजों की संख्या में 24 प्रतिशत की कमी आई है। उससे पहले 18 जनवरी को बिहार में 4551 नए संक्रमित मरीज मिले थे। राज्य का कोरोना संक्रमण दर 2.30 प्रतिशत था। बिहार में कोरोना के नए मामलों की संख्या लगातार कम हो रही है।
सरकार बोली अगले 10 दिन अहम
कोरोना के मामलों में कमी के बावजूद सरकार ने कहा है कि अगले 10 दिन काफी अहम हैं। क्योंकि इसी दौरान शादियां शुरू हो रही हैं, भीड़भाड़ बढ़ने की आशंका है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि अगले 8-10 दिनों तक विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। केसेस अभी कम हो रहे हैं लेकिन इसट्रेंड को बरकरार रखना चुनौती है। लोगों से अपील है कि वे कोरोना गाइडलाइन पालन करें और महामारी को नियंत्रित करने में सरकार की मदद करें।