RANCHI : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के 10 ठिकानों पर इनकम टैक्स की बुधवार से छापेमारी चल रही है। विभाग ने अब तक 300 करोड़ नगद बरामद हुए हैं।नोटों की गिनती अब तक जारी है। आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है। बता दें कि इनकम टैक्स विभाग ने बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज के बोलांगीर के सतपुड़ा ऑफिस से ये नगद बरामद किया है। करीब 9 अलमारियां पैसों से भरी मिली है। झारखंड-ओडिशा-बंगाल में देखा जाए तो ये इनकम टैक्स की यह सबसे बड़ी छापेमारी है।
आयकर सूत्रों की मानें तो शनिवार यानि आज नोटों की गिनती पूरे होने की उम्मीद है। वहीं,शुक्रवार को आयकर विभाग के अधिकारियों को नोटों से भरकर ले जाने के लिए 156 बैग और बोरियां लगी। विभाग के अधिकारी धीरज साहू के रोडियम रोड स्थित आवास सुशीला निकेतन से तीन सूटकेस ले गए है। कहा जा है कि इनमें ज्वेलरी थी। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
ओडिशा में है शराब का बड़ा कारोबार
राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के रिश्तेदारों के नाम पर ओडिशा में शराब का बड़ा कारोबार है। वहां की बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड (बीडीपीएल) नाम से बड़ा फर्म है। इस फर्म से जुड़े बलांगीर, रायगढ़ा व संबलपुर डिस्टिलरी प्लांट में भी आयकर के अधिकारी पहुंचे थे।
इसके अतिरिक्त धीरज साहू से जुड़े रांची व लोहरदगा स्थित आवास में भी टीम पहुंची थी। हालांकि, आवास में घर के सदस्य नहीं मिले हैं। वहां ओडिशा में पंजीकृत वाहनों से विभाग के अधिकारी पहुंचे थे। जहां-जहां इनसे जुड़े बाटलिंग व डिस्टिलरी प्लांट हैं, वहां आयकर विभाग के अधिकारी दस्तावेज खंगाल रहे हैं।
200 करोड़ रुपये कैश नौ अलमारियों में मिले
बता दें कि धीरज साहू एक बड़े उद्योगपति हैं और शराब बनाने वाली कंपनी बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज से जुड़े हैं। आयकर विभाग ने ग्रुप के झारखंड-ओडिशा और बंगाल के 10 ठिकानों पर छापेमारी की। आयकर विभाग ने बलदेव साहू कंपनी के बोलांगीर स्थित कार्यालय से 30 किलोमीटर दूर सतपुड़ा ऑफिस में छापेमारी में 200 करोड़ रुपये कैश बरामद किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नोटों के बंडल ऑफिस की नौ अलमारियों में भरे रखे थे। नोट 500, 200 और 100 रुपये को गड्डियों में रखे थे। इतनी बड़ी संख्या में कैश मिलने के बाद आयकर विभाग की टीम ने मशीनों से नोट गिनकर 157 बैगों में भरा, जब बैग कम पड़ गए तो बोरियों में नोट भरे गए और उसके बाद एक ट्रक में डालकर इन्हें बैंक ले जाया गया।