बिहार में डेंगू लगातार पैर पसार रहा है। डेंगू के केसेस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पटना डेंगू का हॉट स्पॉट बना हुआ है। पटना में सोमवार को डेंगू के 36 नए मामले सामने आए हैं। कंकड़बाग में सोमवार को सबसे ज्यादा मामले आए। 14 केसेस आने के कारण लोगों में डर पैदा हो गया है। अजीमाबाद में 10, बांकीपुर और पाटलिपुत्र में तीन-तीन, एनसीसी अंचल में एक पीड़ित मिले। इस साल पटना में 832 डेंगू मरीजों की संख्या पहुंच गई है। वहीं, राज्य में 1762 केस हो गए हैं।
पटना में कुल पीड़ितों की संख्या 832 हो गई है। हालांकि, सोमवार को पटना सिटी अंचल में एक भी पीड़ित नहीं मिला। इसके अलावा चार पीड़ित अलग-अलग प्रखंडों के हैं। जिनमें फतुहा, खुसरूपुर, संपतचक और बख्तियारपुर में एक-एक पीड़ित मिले हैं।
स्टेट प्रोग्राम आफिसर डॉ. अशोक कुमार का कहना है कि अभी जो स्थिति है उसमें घर में या आसपास में पानी जमा नहीं होने देना है। साफ पानी में ही डेंगू के मच्छर पनपते हैं। डेंगू से बचाव के लिए सभी को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया जा चुका है। डेंगू के मच्छर दिन में काटते हैं। साथ ही साथ सभी जिला अस्पताल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच और इलाज की सुविधा भी बहाल कर दी गई।