[Team Insider]: कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) का उल्लंघन करते पाए गए 4 दुकानदारों पर पटना पुलिस ने कारवाई की है। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के हरी निवास का है जहां 4 दुकानदार कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) के उल्लंघन करते पाए गए। गौरतलब है कि कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) के तहत रात 8 बजे तक ही दुकान खोलने का आदेश है।
दो-दो हजार रुपए का लगा जुर्माना
पटना डाकबंगला चौराहा स्थित हरी निवास में 4 दुकानदार ऐसे पाए गए जो रात 8 बजे के बाद भी दुकान खोल रखे थे। जिस पर आज कोतवाली थाने ने कारवाई करते हुए चारों दुकानों को सील कर दिया है। वहीं दो-दो हजार रुपए का इनपर जुर्माना भी लगाया गया है। फिलहाल सभी चारों दुकानों को 3 दिन के लिए सील कर दिया गया है और अगर इस दौरान दुकानदार दुकान खोले हुए पाए जाते हैं तो उनके ऊपर एफआईआर (FIR) दर्ज कर कड़ी कारवाई की जाएगी।