समस्तीपुर: मिड-डे-मील खाने से मथुरापुर कन्या मध्य विद्यालय के 40 बच्चें बिमार हो गए जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज कराया जा रहा है वहीं मिड-डे-मील खाने की जांच के लिए लेबोरेटरी भेज दी गई है । बताया जा रहा है कि मध्याह् भोजन में कपड़ों की दो पोटली देखी गई थी जिसकी जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने स्कूल परिसर में जमकर हंगामा किया, हालांकि बच्चे बिल्कूल ठीक थे उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई थी पर परिजनों के सांत्वना के लिए उन्हें अस्पताल भेज दिया गया।
वहीं इस मामले में सीओ का कहना है कि ग्रामीणों के हंगामे के बाद भोजन को प्रारंभिक जांच के लिए लेबोरेटरी भेज दी गई है और बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं भोजन में किसी प्रकार का कोई विषैला पदार्थ नहीं पाया गया है। वहीं इस मामले में भाजपा नेता सह जिला परिषद सदस्य पति सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि खिचड़ी में बच्चे ने कपड़ा बंधा पोटली को देख कर विषैला पदार्थ समझ लिया था जिसके बाद बच्चे हंगामा करने लगे, इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो परिजनों ने भी स्कूल परिसर में जाकर जमकर हंगामा किया। हालांकि किसी भी बच्चे को कोई परेशानी नहीं है।
तमिलनाडु में किडनैप किए गए बिहार के छह मजदूर मुक्त, पटना का है किडनैपंग गैंग का सरगना