उत्तरप्रदेश के कासगंज में बड़ा हादसा हो गया। तालाब में ट्रैक्टर टॉली पलटने से 15 लोगों की मौत हो गई है।मरने वालों में 8 महिलाएं और 7 बच्चे शामिल हैं। वहीं कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे है जिनकी तलाश की जा रही है। ट्रॉली में कुल 40 लोग सवार थे। लोगों को बचाने के लिए बुलडोजर से रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।सभी लोग एटा के जैथरा के रहने वाले हैं।
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि सभी लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर माघ पूर्णिमा पर कासगंज स्थित कादरगंज घाट पर गंगा स्नान करने जा रहे थे। इस दौरान ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया और ट्रॉली तालाब में जा गिरी। लोगों की चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे और तालाब में डूबे लोगों को निकाला। सूचना पर पुलिस और पुलिस मौके पर पहुंची। बेहोश हुए लोगों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। वहीं मृतक को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं लापता लोगों की तलाश जारी है।