RANCHI : रांची में बगैर परमिट के चलने वाले ऑटो और इ-रिक्शा को ट्रैफिक पुलिस ने जब्त किया है, इनमें 43 ऑटो और 25 ई-रिक्शा हैं। बता दें कि राजधानी में बिना परमिट चलने वाले वाहनों के खिलाफ 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक अभियान चलाया गया था। इसी के तहत ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो और ई-रिक्शा को जब्त किया है। ट्रैफिक पुलिस ने सभी ऑटो चालकों से अपील की है कि बिना परमिट, लाइसेंस सहित अन्य कागजात के गाड़ी ना चलाये। पकड़े जाने पर रांची ट्रैफिक पुलिस उन पर कानूनी कार्रवाई करेगी।
बता दें कि रांची शहर के विभिन्न रूट पर तकरीबन 15 हजार ऑटो चलते हैं। इसमें से करीब पांच हजार ऑटो के पास ही रूट परमिट है। इसमें से 2335 ऑटो को पहले से परमिट मिला हुआ था। वहीं 2665 सीएनजी ऑटो को पिछले माह परमिट दिया गया है। यानी पांच हजार ऑटो के पास ही सड़क पर चलने का रूट परमिट है, लेकिन रांची की सड़कों पर रोजाना 10 हजार से अधिक ऑटो बिना रूट परमिट के चलते हैं। ट्रैफिक पुलिस एमवी एक्ट की धारा 192-A के तहत बिना परमिट के ऑटो चलाने पर 10 हजार जुर्माने का प्रावधान है। साथ ही बिना रूट परमिट के ई-रिक्शा चलाने पर पहली बार तीन हजार और दूसरी बार पांच हजार का जुर्माना लगता है।