Team Insider: रविवार को राज्य में शनिवार के मुकाबले 915 मामले कम हुए है। बीते 24 घंटों में कुल 5410 नए कोरोना मरीजों (New COVID19 Cases In Bihar) की गिनती की गई। शनिवार को नए मामले 6325 पाए गए थे। इस दौरान पटना में शनिवार की तुलाना में मामले कम मिले। इसके साथ ही राजधानी पटना तीसरे लहर में टॉप पर बना हुआ है। बीते दिन पटना में 1575 संक्रमित मिले थे।
पटना में लगातार तीसरे दिन पॉजिटिविटि रेट में गिरावट
पटना के बाद समस्तीपुर में (349) और मुजफ्फरपुर में (333) मामले सबसे अधिक हैं। हालांकि, पटना में लगातार तीसरे दिन पॉजिटिविटि रेट में गिरावट दर्ज की गई है। शनिवार को यह 17.40 दर्ज की गई।
राज्य भर में सक्रिय मरीजों की संख्या
वहीं विगत 24 घंटों में राज्य भर में कुल 1 लाख 56 हजार 659 नमूनों की जांच की गई है। वहीं राज्य भर में सक्रिय मरीजों की संख्या 35508 हो गई है। इसमें सबसे अधिक पटना में 13 हजार 182 हैं।