नागपंचमी पर महावीरी अखाड़ा जुलूस के दौरान मोतिहारी और पश्चिमी चंपारण के बगहा में दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ था, दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी और आगजनी हुई थी। कई गाड़ियां तोड़ी गई। इस पत्थरबाजी में पुलिस, पत्रकार समेत दोनों पक्षों के तरफ से कई लोग घायल हुए थे। जिनका इलाज वहां के निजी अस्पताल में किया जा रहा है। इस पत्थराव के बाद पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है और वहां की इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है। इन दोनों जगहोंपर 24 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। साथ ही पुलिस ने लोगों से अफवाहों से बचने की सलाह दी है। साथ ही इलाके में माहौल को शांतिनुमा बनाने के लिए शांति समिति की बैठक की गई है। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 59 लोगों की गिरफ्तारी कर लिया है और सभी के खिलाफ केस भी दर्ज कर ली गई है।
ठेकेदार राजीव ह’त्याकांड मामले का आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी