DHANBAD : धनबाद रेल डिवीजन के गोमो-धनबाद रेल लाइन के निचितपुर फाटक के पास दर्दनाक हादसा हुआ है। रेलवे ठेकेदार के मजदूर लोहे का पोल लगाने का काम कर रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने शटडाउन नहीं लिया था। इस दौरान बैलेंस बिगड़ा और पोल 25000 वोल्ट के ओवरहेड बिजली तार के संपर्क में आ गया। जिससे बिजली दौड़ गई। करंट की चपेट में आकर 6 ठेका मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कई लोग झुलस गए। घटना के बाद हावड़ा-नई दिल्ली रुट पर चलने वाली ट्रेनों को अलग-अलग जगहों पर रोक दिया गया है।
चार एजेंसियां करेगी घटना की जांच
धनबाद रेल मंडल में हादसे के बाद घटना स्थल पर DRM, RPF, जीआरपी के साथ स्थानीय पुलिस पदाधिकारी पहुंच चुके हैं। डीआरएम धनबाद केके सिन्हा ने कहा कि हृदय विदारक हादसा पोल लगाने के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हुआ है। हादसे में मारे गए सभी मजदूर रेल विकास निगम लिमिटेड के बताए जा रहे है। इस मामले में अब तक स्पष्ट जानकारी नहीं आ सकी है कि हादसा हुआ कैसे? इस हादसे को लेकर कई तरह के कयास भी लगाये जा रहे हैं। यह भी बताया जा रहा है कि नई दिल्ली रेल मार्ग के धनबाद गोमो के बीच निचितपुर हॉल्ट के समीप 25000 वोल्ट का बिजली का तार गिरने से यह हादसा हुआ है और छह लोगों की मौत हो गयी है। वहीं डीएसपी निशा मुर्मू भी मौके पर मौजूद हैं। पूरे मामले में डीआरएम ने कहा कि चार अलग-अलग एजेंसियों के द्वारा जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। मारे गए मजदूरों में एक इलाहाबाद का रहने वाला है।