सारण जिला आसूचना इकाई एवं मशरक थाना पुलिस ने अंतर जिला लूट गिरोह का उद्वेदन करते हुए डकैती की योजना बना रहे 06 अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों में दो छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के तथा चार अपराधी गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं। इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के कर्णकुदरीया स्थित धोबिया गांछी के पास कुछ अपराधी डकैती की योजना बना रहे हैं उक्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 06 अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके पास से 02 देसी कट्टा, 04 जिंदा कारतूस, 02 मोटरसाईकिल, 02 चाकू एवं 06 मोबाईल को जब्त किया गया है। इस संबंध में मशरक थाना कांड सं0-479/23 दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार अपराधियों में मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव निवासी बिट्टू कुमार, हरपुरजान निवासी एकलाख अंसारी एवं गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हामिदपुर गांव निवासी ओम प्रकाश कुमार, दिघवा गांव निवासी विवेक कुमार व वीर भगत सिंह तथा सनवलिया निवासी कमलेश कुमार शामिल हैं।
राजद नेता के बेटे ने लहराई हथियार, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने बाइक और एक लाख रुपए लूट मामले का किया उद्वेदन
सारण जिले के मशरक थानार्न्तगत बीते 10 सितंबर को हुए बाइक एवं ₹1.10 लाख लूटकांड का का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा उक्त लूट कांड में अपनी संदीप्तता स्वीकार की गई है। जिनके पास से लूटी गई बाइक एवं लूट के रुपए में से ₹15000 बरामद किया गया है। वहीं उस लूट कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट का ₹15000 नकद एवं लूटी गई बाइक के साथ 02 देसी कट्टा, 04 जिंदा कारतूस, 02 मोटरसाईकिल, 02 चाकू एवं 06 मोबाईल बरामद किया गया है।