मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही हत्याकांड में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रखा है। मुजफ्फरपुर एसएससी राकेश कुमार के निर्देश पर छह विशेष टीम का गठन किया गया है। यह विशेष टीम आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए मुजफ्फरपुर से पटना तक ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। वहीं अन्य सीमावर्ती इलाके में छापेमारी चल रही है। इससे पहले इस मामले में एसएसपी राकेश कुमार ने एसआईटी का भी गठन किया है। इसमें सिटी एसपी के नेतृत्व में डीएसपी पूर्वी मनोज पांडे डीएसपी राघव दयाल, इंस्पेक्टर मोहम्मद सलाउद्दीन, अनिल कुमार, सदर, नगर और एसटीएफ को शामिल किया गया है। लेकिन फिलहाल शूटर को गिरफ्तार कर पाने में सफलता नहीं मिली है। हालांकि, पुलिस ने शक के आधार पर दो प्रॉपर्टी डीलर को उठाया है।
एके-47 चलने की बात से सनसनी
घटना को एके-47 से अंजाम दिए जाने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई है। लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है। लोगों का कहना है कि जिस तरह आशुतोष शाही की हत्या की गई है इससे पूरे शहर में डर का माहौल है। शहरवासी अब अपने आप को भयभीत महसूस कर रहे हैं। हालांकि पुलिस का कहना है किसी को घबराने की जरूरत नहीं है पुलिस इस मामले में जल्द एक्शन लेगी और मामले के आरोपी को अरेस्ट करेगी।
आशुतोष शाही के साथ दो बॉडीगार्ड की भी मौ’त
मुजफ्फरपुर में गुरुवार की रात दो बाइक पर सवार चार बेखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की थी। इसमें मुजफ्फरपुर के जाने माने प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही और उनके दो बॉडीगार्ड की मौत हो चुकी है जबकि एक अन्य बॉडीगार्ड और एक वकील का उपचार चल रहा है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मची हुई है. वहीं अब इस मामले को लेकर एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और ब्लड सैंपल को कलेक्ट किया है।