बिहार के कटिहार में रेल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रेल पुलिस ने कटिहार स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 5 पर भारी मात्रा में हाथी के दांतों को बरामद किया है। हाथी के दातों से भरा हुआ बैग अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन के A-1 कोच से बरामद किया गया है। ट्रेन से एक लावारिस बैग में रखे 7 की संख्या में हाथी के दांत को बरामद किया गया। पकड़े गए हाथी दांत की कीमत 60-70 लाख रुपये के करीब बताई जा रही है।
अवध असम ट्रेन से बरामदगी
रेल थाना अध्यक्ष ज्योति प्रकाश ने बताया कि अवध असम ट्रेन के एसी टू टायर के बोगी संख्या ए-1 के शौचालय से एक लावारिस बैग रेल पुलिस को मिली। बैग खोलने पर 7 की संख्या में हाथी के दांत के टुकड़े अलग-अलग लंबाई चौड़ाई के बरामद हुए। वन विभाग के अधिकारियों द्वारा हांथी के दांत होने की पुष्टि की गई। जिसका वजन लगभग 6.610 ग्राम बताया गया। इसमें किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई।