भागलपुर के नौगछिया रेल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल आरपीएफ इंस्पेक्टर (RPF Inspector) मृणाल कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात अम्बेडकरनगर कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस में छापेमारी कर कई बोगियों से 935 कछुए से भरे 42 बोरे को बरामद किया गया है। वहीं मौके से 5 महिला और 3 पुरुष तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।
तस्करों के विरुद्ध मामला दर्ज
बता दें की तस्करों के विरुद्ध मामला दर्ज कर दिया गया है। हालांकि आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार ने कैमरे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। उन्होंने ऑफ द रेकॉर्ड बताया कि कल रात ट्रेन से 935 कछुए के साथ 8 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। एक कछुआ की कीमत 1000 रुपये होती है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इसकी काफी मांग है। भागलपुर सुन्दरवन के तलाब में सभी कछुओं को रखा जाएगा।