बिहार में तेजी से डेंगू का लार्वा फैलता जा रहा है। इसके कारण डेंगू के मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। पटना समेत राज्य में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। सबसे अधिक डेंगू के मरीज बिहार की राजधानी पटना में ही मिल रहे हैं। रविवार तक राज्य में 1726 तो पटना में अबतक 796 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। रविवार को राज्य में डेंगू के 89 नए मरीज मिले हैं। इसमें पटना के 40 मरीज है। कंकड़बाग, अजीमाबाद इलाके डेंगू का हॉट स्पॉट बना हुआ है। इन इलाकों में अधिक मरीज मिल रहे हैं।
औरंगाबाद जिले में डेंगू के 8 मरीज पाए गए हैं। समस्तीपुर में 7, गया और मुजफ्फरपुर में 6-6, मधुबनी और नालंदा में 3-3, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण और सारण में 2-2 मरीज पाए गए हैं। वैशाली, सुपौल, नवादा, मुंगेर, गोपालगंज, बेगूसराय, भागलपुर और बांका में एक-एक मरीज मिले हैं।
स्टेट प्रोग्राम आफिसर डॉ. अशोक कुमार का कहना है कि अभी जो स्थिति है उसमें घर में या आसपास में पानी जमा नहीं होने देना है। साफ पानी में ही डेंगू के मच्छर पनपते हैं। डेंगू से बचाव के लिए सभी को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया जा चुका है। डेंगू के मच्छर दिन में काटते हैं। साथ ही साथ सभी जिला अस्पताल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच और इलाज की सुविधा भी बहाल कर दी गई।