बिहार में डेंगू का प्रकोप लगातार तेजी से बढ़ रहा है। पूरे प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 98 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, पटना डेंगू का हॉटस्पॉट इलाका बन गया है। बुधवार को पटना में डेंगू के 40 नए मरीजों की पहचान की गई। जबकि मंगलवार को डेंगू के 31 नए मरीज मिले थे। इस तरह 24 घंटें में डेंगू के मरीजों की संख्या 9 बढ़ गई। इस सीजन में अब तक पूरे प्रदेश में 1 हजार 326 केस मिले हैं।
बिहार में पिछले 7 दिनों यानी की एक सप्ताह में 407 नए मामले सामने आए हैं। 4 सितंबर को 33 नए मामले सामने आए थे। इसमें से 16 पटना के केसेस थे। फिर 5 सितंबर को 56 नए मामले, 36 पटना के केस थे। 6 सितंबर को 80 नए मामले, 38 पटना के केस थे। 7 सितंबर को 62 नए मामले, 37 पटना के केस। 8 सितंबर को 55 नए मामले, 27 पटना, 8 सितंबर को 23 नए मामले, 15 पटना और 10 सितंबर को 98 नए मामले, 44 पटना के केसेस थे। यानी की हर दिन आंकड़े लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं।
बता दें कि डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है। विभाग की ओर से सभी अस्पतालों में 30-30 बेड सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया है। प्रत्येक जिला अस्पताल में 5 बेड और पीएचसी और सीएचसी में दो-दो बेड डेंगू मरीजों के लिए सुरक्षित रखा जाने का भी निर्देश है।