JAMSHEDPUR : जमशेदपुर के खासमहल स्थित सदर अस्पताल में एंकवास की 3 सदस्यीय टीम पहुंची। टीम ने पहुंचते ही स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं से लेकर हर बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी। बताते चलें कि 3 दिनों तक टीम जांच पड़ताल कर अपनी रिपोर्ट केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग को सौंपेगी। पूरे झारखंड में जमशेदपुर के खास महल स्थित सदर अस्पताल को ही एंकवास सर्टिफाइड किया गया है। 2018 में सदर अस्पताल में इसे हासिल किया था। अब फिर से सदर अस्पताल द्वारा एंकवास सर्टिफिकेशन के लिए प्रयास किया जा रहा है। टीम द्वारा 22 जून से लेकर 24 जून तक सदर अस्पताल का एसेसमेंट किया जाएगा।
हॉस्पिटल पूरी तरह से तैयार
जानकारी देते हुए सिविल सर्जन जुझार मांझी ने कहा कि सदर अस्पताल के स्टैंडर्ड, क्वालिटी समेत स्वास्थ्य संबंधी सभी सुविधाएं एवं हर बिंदुओं पर टीम द्वारा जांच पड़ताल की जाती है। उसके बाद ही अस्पताल को एंकवास सर्टिफाइड घोषित किया जाता है। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल पूरी तरह से एंकवास सर्टिफिकेशन के लिए तैयार है। जहां सदर अस्पताल के इस दावा को लेकर डॉक्टरों की तीन सदस्यीय टीम जिसमें एक महिला और दो पुरुष डॉक्टर शामिल है। ये 3 दिनों तक पूरे अस्पताल का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि हर 3 वर्ष में अस्पताल के दावे पर टीम पहुंचती है और जांच-पड़ताल करती है। यह सर्टिफिकेट किसी भी अस्पताल के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।