बिहार में होली (Holi) के त्यौहार को देखते हुए पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है। इसी क्रम में नगर के मनुवापुल थाना क्षेत्र के लपटही गांव के शराब कारोबारी सिपाही प्रसाद के घर छापेमारी की। वहीं इस छापेमारी में पुलिस को घर के अंदर छिपाए गए तहखाने में बिक्री के लिए रखे गए 200 एमएल के 50 पाउच दारू (10 लीटर) मिले।
घर को किया सील
बता दें कि पुलिस ने इस मामले में सिपाही प्रसाद को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए थाने ले गई है। मिली जानकारी के अनुसार मनुवापुल थानाध्यक्ष अलाउद्दीन खान ने बताया कि पुलिस कप्तान उपेंद्र कुमार वर्मा के आदेश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। वहीं गुप्त सूचना मिली थी की इस घर से अवैध दारू का कारोबार चलाया जाता है। सुचना मिलते ही जब पुलिस ने छापेमारी की तब पुलिस को बड़ी मात्रा में दारू के खेप मिली। हालांकि पुलिस ने बरामद दारू को सील करते हुए कारोबारी के घर को भी सील कर दिया है।