आरा से एक दर्दनाक खबर सामने आई हैं। जहां आज, 9 फरवरी को एक डाक कर्मचारी (Postal Worker) ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी (Suicide) कर ली। वहीं उसी घर मे डाक कर्मचारी की पत्नी का भी शव संदेहास्पद स्थिति में मिला। यह घटना आरा के नवादा थाना के गोढ़ना रोड की बताई जा रही है। दरअसल मुहल्लेवालों को इस घटना की खबर तब लगी जब आज शुबह, घर का एक किरायेदार मृतक के घर पानी का मोटर चलवाने के लिए पहुंचा।
पुलिस ने की घटना की जांच शुरू
डाक कर्मचारी के किरायेदार ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई बाहर नहीं निकला। जिसके बाद उन्होंने मुहल्ले के लोगों को इसकी ख़बर दी। किसी अनहोनी की आशंका को लेकर मुहल्ले के लोगों ने नवादा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कई घंटों की मशक्कत के बाद दरवाजा खोला और भीतर दाखिल हुई। वहीं अंदर का नजारा देखकर पुलिस भी चौंक गई। ड्राइंग रूम में घर के मालिक सुमन पटेल का शव पंखे से लटका रहा था। वहीं अंदर के कमरे में मृतक की पत्नी सुमन देवी का शव भी बेड पर पड़ा था, जिसे देखकर नवादा थानाध्यक्ष ने तत्काल आरा एएसपी और एफएसएल की टीम को इस घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही आरा एएसपी हिमांशु मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी।
पत्नी की तबियत रहती थी खराब
बता दें कि एएसपी ने प्रथम दृष्टया अनुसार इस घटना को खुदकुशी करार दे दिया है। मृतक सुमन पटेल आरा के प्रधान डाकघर में चतुर्थवर्गीय एमटीएस के पद पर कार्यरत थे। मुहल्ले के लोगों के मुताबिक उनकी पत्नी की तबियत खराब रहती थी, जिसके इलाज को लेकर वह काफी परेशान रहते थे। मुहल्ले के लोगों ने बताया की मृतक के दोनों बच्चे बिहार से बाहर पढ़ते हैं और घटना के वक्त घर मे दंपति के अलावा कोई मौजूद नहीं था। वहीं इस दर्दनाक घटना के बाद से ही इलाके में सनसनी फैल चुकी है। हालांकि पुलिस अब भी छानबीन में लगी।