RAMGARH : रामगढ़ थाना क्षेत्र के CCL सिरका परियोजना कार्यालय से बीते रात शुक्रवार को करीब 11:30 बजे तकरीबन 12 अपराधियों के दल ने धावा बोला। यहां तैनात होमगार्ड के दो जवान अखिलेश भारती व संजय टुडू के साथ मारपीट, अभद्र भाषाओं का प्रयोग करते हुए स्क्रैप डोजर व अन्य लोहे की लूट को अंजाम दिया गया। जिससे सुरक्षाकर्मियों एंव कामगारों में दहशत का वातावरण हैं। प्रबंधन लूटे गए स्क्रैप लोहे के आंकलन में लगा हुआ हैं। सूचना के बाद CCL सिरका गस्ती के भुवनेश्वर सिंह, जीएम ऑफिस यूनिट शंकर कुमार पहुंचे। सुरक्षाकर्मीयों ने बताया कि अपराधी बिजली केबल तांबे की तार ढूंढ रहे थे।
[slide-anything id="119439"]