RANCHI : हमारा देश कृषि प्रधान देश रहा है और कृषक वर्ग एवं इस व्यवसाय से जुड़े अन्य जैसे पशुपालक को बढ़ावा देने के लिए सरकारी प्रयास लगातार हमारे देश में देखी जाती है। केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर कृषि एवं पशु पालक कार्य से जुड़े लोगों को आर्थिक सहायता समय-समय पर देते रहती है। इसी के तहत झारखंड राज्य सरकार के द्वारा राजधानी रांची स्थित पशुपालन विभाग में ए-हेल्प कार्यक्रम लॉन्च किया गया।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ झारखंड के कृषि मंत्री के द्वारा रिमोट दबाकर किया गया। कार्यक्रम में संबंधित विभाग के कई पदाधिकारी मौजूद रहे, वहीं केंद्र सरकार की ओर से पशुपालन सचिव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ी रही। यह ए-हेल्प समुदाय आधारित महिला कार्यकर्ता हैं जो पशु चिकित्सकों को स्थानीय विभागीय कार्य में सहयोग देने के साथ पशुपालकों को उद्यमिता विकास के लिए ऋण लेने आवेदन भरने और पशुधन बीमा अधिकारियों में सहायता करेंगी।
कार्यक्रम में उपस्थित कृषि मंत्री ने कहा कि हमारे विभाग के चिकित्सक और पशुपालक उनके बीच समन्वय स्थापित करने के लिए ए-हेल्प वर्कर दीदी जो 16 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद पशुधन जागरूकता के लिए कार्य करेंगे राज्य सरकार के इस विभागीय योजनाओं के तहत ये प्रशिक्षित वर्कर एक प्रकार से लिंक का काम करेंगी। ए-हेल्प के वर्कर की महिलाओं का कहना है कि पशु धन एवं पशुपालन को लेकर हम लोग प्रशिक्षित हो और भी अच्छे से कार्य करेंगे।