JAMSHEDPUR: सीताराम डेरा पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है। जहां ट्यूशन के लिए निकली नाबालिग युवती को सकुशल बरामद करते हुए मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। विगत 30 जुलाई को देव नगर निवासी बसंती देवी ने सीतारामडेरा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि 28 जुलाई को ट्यूशन के लिए निकली उनकी नाबालिग पुत्री लौटकर नहीं आई। इस संबंध में पुलिस ने तकनीकी शाखा की मदद लेते हुए नाबालिग युवती को सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में प्राथमिकी अभियुक्त उत्तराखंड के कोतवाली थाना निवासी करण आर्य को गिरफ्तार किया है।
अवैध महुआ शराब के साथ 2 गिरफ्तार
जमशेदपुर पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के उरांव बस्ती में भी पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब बिक्री को बंद कराया था। इधर, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उंराव बस्ती में छापेमारी कर एक कार से 100 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में न्यू लेआउट निवासी सामल पाल उर्फ बापी पाल और उसका साथी श्याम नाग शामिल है। जानकारी देते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर 1 विरेंद्र राम ने बताया कि पुलिस इलाके में लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी बीच सूचना मिली की उंराव बस्ती में एक मारूती 800 कार से अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की और दो लोगों को अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।