बगहा के वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व (VTR) में बाघ का एक वीडियों तेजी से वायरल हो रहा हैं। इस वीडियों में देखा जा सकता हैं कि एक बाध एक जंगली सूअर (वाइल्ड बोर) को पलक झपकते ही अपना शिकार बना लेता हैं। इस वीडियों को वहां आए किसी टूरिस्ट ने रिकॉड कर लिया। जिसके बाद ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वाइल्ड बोर इसका शिकार करना किसी भी जानवर के लिए घातक साबित हो सकता है, इसके बावजूद भी बाघ ने सिर्फ 22 सेकंड में सुअर को अपना शिकार बना लिया।
छपरा में शौच के लिए गई युवती से तीन युवकों ने किया गैंगरेप
VTR में बढ़ रही लगातार बाघों की संख्या
दरअसल, वाइल्ड बोर को काफी ताकतवर माना जाता है। कई दफा इसका शिकार करना दूसरे जानवरों के लिए आफत बन जाता है। इसके बावजूद बाघ जंगली सूअर का शिकार करना काफी पसंद करता है। 22 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाघ जंगली सूअर पर हमले के लिए घात लगाए बैठा है। जंगली सूअर जैसी पानी पीने के लिए आता है। अचानक बाघ उस पर हमला कर देता है। सिर्फ 22 सेकेंड में उसका काम तमाम कर देता है। ये घटना वाल्मीकी टाइगर रिजर्व के मंगुराहा जंगल की है।
घटना पिछले महीने अप्रैल का है जिसे पर्यटकों द्वारा कैमरे में शूट किया है। हालांकि ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि VTR में लगातार बाघों की संख्या बढ़ रही है। इसके परिणामस्वरूप अक्सर इस टाइगर रिजर्व में बाघ दिखाई देते हैं। इन बाघों की बढ़ती संख्या पर विभाग को खुशी है। वहीं, स्थानीय लोगों के अंदर इसको लेकर डर का माहौल है। इसके बावजूद भी बाघों को सामने से देखने की हसरत लिए टूरिस्ट VTR भ्रमण पर आते हैं।