CHATRA : जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के कोल्हैया पंचायत के रौसना गांव में करंट लगने से एक महिला की मौ’त हो गई। मृतक महिला राजेश तिर्की की 26 वर्षीय पत्नी ललिता गाड़ी है। बताया जाता है कि ललिता घर के समीप ही लगाए गए धान के बीज में पानी पटवन करने के लिए मोटर चलाने गई थी। अपने तीन वर्षीय बच्चे को साथ लेकर कुआं पर गई थी। मोटर से बिजली का तार जोड़ने के क्रम में उसे करंट लगा और वहीं गिर गई। वहीं पास में गिरे उसके तीन वर्षीय बेटे ने मां को टच नहीं किया तो बच गया। मासूम बच्चा घर आकर टूटी फूटी भाषा में अपने चाचा को मम्मी के कुआं पर गिर जाने की जानकारी दी। भागकर घर वाले कुएं पर पहुंचे और उसे करंट वाले तार से अलग किया। आनन फानन में उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं स्थानीय पुलिस को भी घटना से अवगत कराया।