मुंगेर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध हथियार के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद हुए हथियार में एक कार्बाइन, 05 पिस्टल, 06 देसी कट्टा,13 ज़िंदा कारतूस, 02 बैरल, 16 मैगज़ीन है। वहीं 62 हजार रुपए नकद सहित बड़ी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए है।
बता दें कि मुंगेर, बेगूसराय और खगड़िया को जोड़ने वाली कृष्ण सेतु को हथियार तस्करों ने अपना सबसे सुगम मार्ग बना लिया है। जहां से तस्कर आसानी से मुंगेर होते हुए बेगूसराय, पटना या खगड़िया होते हुए बंगाल हथियार की खेप लेकर जाते हैं। शनिवार को पुलिस ने कृष्ण सेतु पर एक संदिग्ध बाइक सवार की तलाशी ली। शख्स के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और 13 ज़िंदा कारतूस को बरामद किया। वहीं पकड़े गए तस्कर के मुंगेर के मुफ़सील थाना क्षेत्र के बाक़रपुर स्तिथ उसके घर पर छापेमारी की गई। जहां से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियारों की बरामदगी की। इस मामले में मुंगेर एसपी जे जला रेड्डी ने बताया की गिरफ्तार तस्कर इन हथियारों को अन्य राज्यों में बेचने की फिराक में लगा हुआ था। जल्द ही इसके अन्य नेटवर्क का पता लगा कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।