दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है शराब घोटाले मामले में आप के कई नेता जेल में कैद है 2 दो दिन पहले केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने आप के एक और विधायक पर शिकंजा कसा है ईडी मटियाला विधानसभा क्षेत्र के आप विधायक गुलाब सिंह यादव के घर पहुंची और छापेमारी कर रही है हालांकि फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है कि गुलाब सिंह के खिलाफ ईडी ने किस मामले में एक्शन लिया है।
KKR VS SRH: आज कोलकाता और हैदराबाद में भिड़ंत, जानें किस टीम के लिए कौन खिलाड़ी ‘आफत’
गुलाब सिंह यादव के घर ईडी की छापेमारी
इससे पहले शराब घोटाले मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, आप सांसद संजय सिंह, पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन समेत 16 लोगों को ईडी अबतक अरेस्ट कर चुकी है। 21 मार्च को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से 2 घंटे पूछचाछ के बाद ईडी ने उन्हें भी हिरासत में ले लिया है 28 जनवरी तक केजरीवाल ईडी रिमांड पर रहेंगे, जिसके बाद अब आप विधायक गुलाब सिंह यादव पर ईडी का शिकंजा कस रही है।