LOHARDAGA : झारखंड में एसीबी लगातार कार्रवाई कर रही है। शिकायत मिलने के बाद सत्यापन करना और फिर तत्काल एक्शन लेने में अधिकारी पीछे नहीं है। ताजा मामला लोहरदगा के भंडरा का है। जहां एसीबी ने भंडरा प्रखण्ड के वीएलडब्लू सह प्रभारी पंचायत सचिव रविंद्र कुमार साहू को 16,500 रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया है। पीसीसी सड़क निर्माण योजना को लेकर उसने संवेदक से रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत एसीबी को की गई थी। एसीबी की टीम गिरफ्तार प्रभारी पंचायत सचिव को अपने साथ रांची ले गई है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided