DHANBAD : शनिवार को धनबाद एसीबी ने उपायुक्त कार्यालय में दबिश दी। टुंडी प्रखंड के मनियाडिह थाना क्षेत्र के रहने वाले उमेश सिंह ने धनबाद एसीबी से शिकायत की थी। इसके एवज में कारवाई करते हुए उपायुक्त कार्यालय में जिला अभिलेखागार के पद पर कार्यरत प्रधान लिपिक कृष्णेन्दु चौधरी को 4000 रूपए रिश्वत लेते धर दबोचा।
उपायुक्त कार्यालय से गिरफ़्तारी
कृष्णेंदु चौधरी को उपायुक्त कार्यालय से गिरफ़्तारी किया गया। गिरफ्तार करने के बाद मजिस्ट्रेट के साथ ACB के अधिकारी मास्टरपाड़ा हीरापुर आवास लेकर पहुंचे हैं और छानबीन की लेकिन वहाँ कुछ नहीं मिला। इस संबंध में ACB डीएसपी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया की सर्वे-अभियान की कॉपी के लिए 6000 रुपये का डिमांड किया गया था, उसके बाद 4000 रुपये का डिमांड किया गया। शिकायत मिलने के बाद टीम गठित कर छापेमारी की गई, जिसमें 4000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। वहीं DSP जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष में अब तक का छठा ट्रैप था एवं सातवीं गिरफ्तारी है।