[Team insider] जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया। राज्य सरकार ने पूर्ववर्ती रघुवर दास सरकार में आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने वाले मंत्रियों की संपत्ति की जांच एसीबी से कराने का निर्णय लिया है । इन पूर्व मंत्रियों में नीरा यादव, रणधीर कुमार सिंह, अमर कुमार बाउरी, नीलकंठ सिंह मुंडा और लुईस मरांडी शामिल हैं।
पंकज कुमार यादव यादव ने दाखिल की थी पीआईएल
वर्ष 2020 में इन पांचों तत्कालीन मंत्रियों की संपत्ति की जांच की मांग को लेकर झारखंड उच्च न्यायालय में एक पीआईएल दाखिल की गयी थी। यह पीआईएल पंकज कुमार यादव यादव ने दाखिल की थी। इसमें आरोप लगाया गया था कि चुनाव के दौरान इनके द्वारा दाखिल शपथपत्र के विश्लेषण से यह साफ जाहिर है कि बहुत ही कम समय में इनकी संपत्ति में अप्रत्याशित इजाफा हुआ है। अब इसी मामले को लेकर हेमंत सोरेन की सरकार ने ACB जांच के आदेश दिए हैं।