HAZARIBAGH : हजारीबाग के कटकमसांडी थाना क्षेत्र में स्थित बच्चों से भरी संत अगस्टिन स्कूल की वैन हादसे का शिकार हो गई। शुक्रवार की सुबह स्कूल आने के क्रम में हजारीबाग कटकमसांडी रोड पर स्कूल वैन को एक यात्री बस ने सामने से टक्कर मार दी। इसमें मौके पर ही वैन चालक रामप्रवेश यादव की मौत हो गई है। वही बस में सवार सभी 14 बच्चे घायल हो गए हैं। इनमें से दो बच्चों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। सभी बच्चों को इलाज के लिए हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज लाया गया है। चिकित्सकों की टीम को बच्चों के इलाज के लिए लगाया गया है। घटना की सूचना के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच चुके हैं। अस्पताल में भी अफरा तफरी का माहौल है। घटना के बाद बच्चे काफी सदमे में है। वही स्कूल प्रबंधन भी बच्चों के इलाज में लगा है।
घटना की सूचना पाते ही कटकमसांडी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा, समाजसेवी पप्पू पांडेय, कटकमसांडी की मुखिया कुमारी श्रीति पांडेय घटनास्थल पर पहुंचीं। इन लोगों ने मिलकर सभी घायलों को हजारीबाग स्थित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना में घायल हुए बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ओमनी वाहन के परखच्चे उड़ गए और चालक की मौत हो गयी। आनन फानन में स्थानीय लोगों के माध्यम से सभी स्कूली बच्चों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग लाया गया। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया। लगभग आधा दर्जन बच्चों की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र में एक स्कूल वैन पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन बच्चे घायल हो गए हैं। बताया जाता है कि जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के कटकमसांडी पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार सुबह सड़क दुर्घटना हो गई। इसमें एक ओमनी वैन की एक बस से सीधी टक्कर हो गई। ओमनी में सवार एक दर्जन स्कूली बच्चे घायल हो गये। ओमनी वैन के चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना सुबह लगभग आठ बजे की है। सभी बच्चे कटकमसांडी क्षेत्र के हैं। घटना के बाद बच्चों के परिजनों के बीच अफरा-तफरी मच गयी। कटकमसांडी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।