घटना नालंदा (Nalanda) जिले की है। जहां दीपनगर थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी एनएच 20 पर सड़क हादसे के कारण एक महिला की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि एक महिला सड़क पार कर रही थी की तभी सामने से आ रही ट्रक का शिकार हो गयी। जिससे उस महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं इस घटना के बाद से आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाकर सड़क जाम कर दिया है। वहीं जाम के कारण पटना-रांची मार्ग पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग चुकी है।
मृतिका के बेटे ने लगाया आरोप
बता दें कि मृतिका के पुत्र ने आरोप लगाया है कि उनके पड़ोसी से उनका पिछले दो सालों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। वह मुकदमा जीत चूके है। वहीं मुकदमा जितने के बाद उनके पड़ोसी ने उन्हें देख लेने की धमकी दी थी। साथ ही पड़ोसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज सुबह जब उनकी माँ खेत देखने जा रही थी तभी ट्रक पर सवार उसका पड़ोसी उसे कुचल कर मौके से फरार हो गया। बता दें कि ग्रामीणों द्वारा किए गए सड़क जाम की सूचना मिलते ही दीपनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची ओर कड़ी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझा बुझा शांत कराया।