बिहार सरकार में संसदीय कार्य, ग्रामीण विकास मंत्री व जदयू वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार (Shrawan Kumar) ने जातीय जनगणना पर बयान देते हुए कहा कि राज्य में जातीय जनगणना की मांग बहुत समय से लगातार की जा रही है। हालांकि केंद्र सरकार ने अब तक इसपर सहमति नहीं जताई है। इसके बावजूद राज्य सरकार अपने स्तर पर करवाने की बात पर चर्चा करने वाली है। जिसे लेकर सीएम नीतीश कुमार ने एक जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
सर्वदलीय बैठक में होगा फैसला
वहीं जदयू वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा सर्वदलीय बैठक में सभी दल मिल कर जातीय जनगणना पर चर्चा कर निर्णय लेंने का काम करेंगे। उन्होंने जातीय जनगणना जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि इससे सभी वर्ग के लोगों को उचित लाभ प्राप्त होगा। साथ ही भाजपा द्वारा जनसंख्या नियंत्रण कराए जाने के सवाल पर बताया कि सीएम नीतीश कुमार इस मुद्दे पर पहले से ही काम करने में लगे हुए है। जनसंख्या में नियंत्रण लाने के लिए मुख्यमंत्री ने कई योजना बनाई है।
सरकार पर नहीं पड़ेगा असर
बता दें कि राजद सुप्रीमों लालू यादव के आज पटना आने पर श्रवण कुमार ने कहा कि कौन आ रहे है या कौन नहीं इससे हमें कोई मतलब नहीं है। कई लोग आते जाते रहते है, इससे सरकार पर कोई असर नहीं पड़ता।
यह भी पढ़ें: ललन सिंह ने बताया समय की मांग, बीजेपी ने कहा निमंत्रण नही मिला