बिहार के 17 व्यवसायियों पर वाणिज्य-कर विभाग की बड़ी कार्रवाई हुई है। यह कार्रवाई टैक्स और भुगतान में गड़बड़ी को लेकर की गई है। वाणिज्य कर विभाग ने जिन 17 कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की है, उनमें राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, गोपालगंज, जमुई, कटिहार एवं किशनगंज के कारोबारी शामिल हैं। निरीक्षण के क्रम में कुल 1188.62 करोड़ रुपये का बिक्री छिपाव का मामला पाया गया एवं 297.27 लाख रुपये का माल जप्त किया गया है।
17 कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई
जानकारी के अनुसार वाणिज्य-कर विभाग ने टूर एण्ड ट्रेवेल्स के 3 वैसे फर्मों के खिलाफ कार्रवाई की गयी, जो अपने कर दायित्व का भुगतान गलत इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) से कर रहे हैं। जबकि 14 वैसे व्यवसायियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी, कई वर्षों से अपने कर का भुगतान इनपुट टैक्स क्रेडिट से करते आ रहे हैं एवं जिनका व्यवहार संदिग्ध पाया गया। वाणिज्य-कर विभाग ने अभियान में पटना के 08, मुजफ्फरपुर के 3 तथा समस्तीपुर, गोपालगंज, जमुई, कटिहार एवं किशनगंज में एक-एक व्यवसायियों के खिलाफ कार्रवाई हुई। इस कार्रवाई के लिए 24 संयुक्त दल का गठन किया गया था। विभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिमा ने बताया कि टैक्स में गडबड़ी करने वाले व्यवसायियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है।