CHATRA : इंटर स्टेट ड्रग पेडलरों पर फिर कसा पुलिसिया शिकंजा। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर करीब एक क्विंटल डोडा के खेप के साथ गिरोह के तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। तस्करी में इस्तेमाल मारुति स्विफ्ट कार समेत दो प्लास्टिक बोरा और दो बैग में बंद 98 किलो 600 ग्राम डोडा चूर्ण बरामद किया गया है। गिरफ्तार ड्रग माफिया संजू पंजाब के मोहाली जिला अंतर्गत मुबारकपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। डीएसपी मुख्यालय केदार नाथ राम के नेतृत्व में गठित वशिष्ठनगर जोरी थाना प्रभारी गुलाम सरवर, आइआरबी-03 व सैट 149 के जवानों की स्पेशल टीम ने कार्रवाई की है। जोरी-प्रतापपुर मुख्य पथ पर स्थित सरदम गांव के समीप से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं गिरोह में शामिल अन्य तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई में जुट गई है। अंतर्राज्यीय तस्करों द्वारा अफीम और डोडा खरीद बिक्री व तस्करी की गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है।