बिहार में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की टीम भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने में गई हुई है। इसी कर्म में आज 2 भ्रष्ट लोक सेवकों के खिलाफ आय से अधिक धन अर्जित करने के आरोप में केस दर्ज कर छापामारी की गई। अवैध बालू उत्खनन एवं गैर कानूनी व्यापार करने के मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने 2 लोक सेवकों ठिकानों पर छापेमारी की गई है। तत्कालीन औरंगाबाद के बारूण अंचलाधिकारी वसंत कुमार राय के ठिकानों पर छापेमारी जारी है। साथ हीं भोजपुर के अजीमाबाद तत्कालीन थाना अध्यक्ष शंकर साह के ठिकानों पर EOU की छापेमारी की जा रही है। भ्रष्ट अधिकारियों के पटना समेत अन्य स्थित आवासों पर आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी जारी है।
पटना समेत अन्य ठिकानों पर चल रही छापेमारी
बता दें कि आर्थिक अपराध इकाई ने आज 2 लोक सेवकों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। जिसमें औरंगाबाद के बारूण अंचलाधिकारी वसंत कुमार राय के पैतृक निवास वैशाली और पटना में इनके बड़े भाई के मकान में छापेमारी जारी है। हालांकि इनपर आरोप है की वसंत कुमार राय अपने सेवा काल में गैर कानूनी रूप से आय के अधिक करीबन 119.8 % सम्पत्ति अर्जित की है।
थाना अध्यक्ष शंकर साह के आवास पर पड़ा छापा
वहीं भोजपुर के अजीमाबाद तत्कालीन थाना अध्यक्ष शंकर साह के ऊपर आरोप है की उन्होंने गैर कानूनी रूप से आय से अधिक करीबन 54.14 % सम्पति के मालिक है। इसकी पुष्टि करने हेतु आर्थिक अपराध इकाई द्वारा शंकर साह के पटना समेत बेगूसराय पैतृक आवास पर छापेमारी जारी है। हालांकि आगे कि जानकारी छापेमारी के बाद दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी, मिला अकूत संपत्ति का भंडार