पिपरासी प्रखंड व अंचल कार्यालय में अनाधिकृत घूमने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि अंचल व प्रखंड कार्यालय में प्रतिदिन कुछ लोग बिना काम के भ्रमण करते है। जिससे दोनों कार्यालयों के कर्मचारियों को काम करने में परेशानी होती है। जिसको देखते हुए अंचल व प्रखंड में कार्य को लेकर आने वालों के द्वारा एंट्री कराई जा रही है । साथ ही यह भी ध्यान रखा जा रहा है कि वह व्यक्ति किस काम से आया है और किस से मिलता है। इसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद कुमार ने बताया की इससे अंचल व प्रखंड में बिचौलियों पर लगाम लगाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रखंड प्रशासन के द्वारा पूरे प्रखंड परिसर में भ्रमण कर वैसे लोगों को चिन्हित किया जाएगा, जो लोगों को बरगलाते हैं और उनसे पैसे की उगाही करते हैं। बीडीओ ने बताया अगर जांच के क्रम में कोई प्रखंड व अंचल कर्मी भी इस दायरे में आता है तो उसके ऊपर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने आम जनता से अपील की है कि जिनको जो कार्य हो वह स्वयं आकर पदाधिकारी से मिले।उनके काम को अविलंब कराई जाएगी ।